अंधूरे फोरलेन निर्माण के समय ही टोल बसूली प्रारम्भ
लंभुआ/सुलतानपुर
दमदार 24न्यूज़ संवाददाता ऋषिकेश शुक्ला की ख़ास रिपोर्ट
स्थानीय क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 731 जो पूर्ण रूप से निर्मित नही हो सका परन्तु टोल की वसूली चालू हो गयी । यन यच आई की तरफ से चांदा कोइरीपुर के बीच बैतीकला व तमरसेपुर गांव के समीप टोल का निर्माण कराया गया है । लोगो को लग रहा था कि जब तक सुलतानपुर तक फोरलेन का निर्माण पूरा नही हो जाता, तब तक इस पर टोल की वसूली नही होगी । परन्तु बिना पूरा फोरलेन निर्माण के ही यहा पर मंगलवार से टोल पर वाहनों से वसूली चालू कर दी गयी । अचानक प्रारम्भ हुए टोल से लोकल लोगो को जो चार पहिया वाहन से चलते है।उन्हें काफी झटका लगा है । सोनवां से पायगीपुर तक अभी भी फोरलेन का निर्माण कार्य पूर्ण नही हो सका है। अभी भी लोगो को दो मुहा से महानपुर तक पुराने ही हाइवे पर चलना पड़ रहा है। वही मंगलवार को यन यच आई के अधिकारियो की उपस्थिति में टोल को चालू कर दिया गया है। वाहनों से टोल पर वसूली की जा रही है ।