
अपराधियों के हौसले बुलंद पुलिस के नाक के नीचे बदमाश कर रहे हैं अपराध
जनपद प्रतापगढ़ बना अपराधगढ
UP : प्रतापगढ़ मे बदमाशों ने बाइक सवार बेसिक शिक्षा विभाग के सहायक अध्यापक बसंत सिंह पर गोलियां बरसा दी। कटक मानकपुर के प्राइमरी स्कूल मे ड्यूटी से किसी निजी कार्य से लौटते समय यह वारदात हुई। उनकी पत्नि अनीता सिंह ग्राम पंचायत कोल बजर की प्रधान है। गंभीर हालत मे शिक्षक को एडमिट कराया गया है।