ब्रेकिंग अपडेट प्रतापगढ़
दमदार 24न्यूज़ संवाददाता अफ़रोज़ सिद्दीकी __
अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी विद्या सागर मिश्रा के विदाई समारोह में भावुक हुए डीएम और एसपी
विदाई समारोह में संचालन कर रहे अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी रोहित मिश्रा ने अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी साहब को गले से लगाकर गुरु जी कहकर आशीर्वाद लिया
सीनियर अधिवक्ता राजकुमार सिंह ने कहा कि पूर्वी साहब का कार्यकाल बहुत ही अच्छा रहा न्याय प्रिय अधिकारी हैं जूनियर बार के अध्यक्ष रोहित शुक्ला संतोष सिंह महामंत्री ने भगवान का चित्र देकर पूर्वी साहब को सम्मानित करते हुए नाम आंखों से विदाई दी
कई अधिवक्ता एवं पत्रकार साथियों के भी आंसू छलक गए विदाई समारोह में जिलाधिकारी ने कहा कि पूर्वी साहब बहुत ही सूझबूझ एवं ईमानदार एवंन्याय प्रिय पुलिस अधिकारी हैं
सीओ सदर अमरनाथ गुप्ता एवं सीओ सिटी करिश्मा गुप्ता सीओ रानीगंज विनय प्रभाकर साहनी ने विदाई समारोह में कहा कि पूर्वी साहब से हम लोगों को बहुत कुछ सीखने को मिला है हर वक्त जहां जरूरत पड़ती थी हम लोगों की मदद करते थे काम करने में
अधिवक्ता अनुराग एवं कार्तिकेय एवं रंजन सिंह ने कहा कि अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी के कार्यकाल में हम लोगों को बहुत ही सहयोग और काम करने में एवं लोगों को न्याय दिलाने में मदद मिली है
प्रभारी निरीक्षक कंधई प्रदीप कुमार नगर कोतवाल सत्येंद्र सिंह चौकी इंचार्ज मेडिकल कॉलेज शशिकांत यादव चौकी इंचार्ज सिविल लाइन सतीश अन्य पुलिस कर्मियों ने अपर साहब के कार्यकाल को याद करते हुए भावुक खोकर विदाई किया