अफेयर और रिश्वत के आरोपों में घिरी PCS ऑफिसर ज्योति मौर्या की सफाई, कहा- पति मांग रहे 50 लाख रुपये, चाहती हूं तलाक

संवाददाता-अजीत पाण्डेय
अफेयर और रिश्वत के आरोपों में घिरी PCS ऑफिसर ज्योति मौर्या की सफाई, कहा- पति मांग रहे 50 लाख रुपये, चाहती हूं तलाक
PCS ऑफिसर ज्योति मौर्या ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों पर सफाई दी है उन्होंने आरोप लगाया है कि उनके पति उनसे 50 लाख रुपये और घर की मांग कर रहे हैं
बरेली PCS ऑफिसर ज्योति मौर्या ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों पर सफाई देते हुए कहा कि उनके पति ने उनका व्हाट्सएप हैक करके उनके सभी चैट वायरल किए हैं और वो मुझसे 50 लाख रुपए व घर की मांग कर रहे हैं. जिस वजह से मैंने उनके खिलाफ प्रयागराज में मुकदमा दर्ज करवाया है और मैं उनसे तलाक चाहती हूं पीसीएस ऑफिसर ज्योति मौर्या बरेली के सेमेखेड़ा स्थित शुगर मिल में जीएम के पद पर तैनात है
दरअसल, पीसीएस ऑफिसर ज्योति मौर्या की शादी अलोक मौर्या के साथ 10 साल पहले हुई थी. ज्योति मौर्या का आरोप है कि आलोक ने बताया था कि वो ग्राम पंचायत अधिकारी है, लेकिन वो एक सफाई कर्मचारी थे. जिसके बाद अब मैं आलोक मौर्या से तलाक ले रही हूं. आलोक मौर्या ने आरोप लगाया है कि उनकी पत्नी ज्योति उनकी हत्या करवाना चाहती है. जिसकी शिकायत उन्होंने प्रयागराज के धूमनगंज थाने में की है. वहीं ज्योत