दिल्ली __
जर्मनी के मंत्री ने भारत में मिर्ची खरीदी और UPI से पेमेंट किया, जब पेमेंट मशीन से, पेमेंट मिलने की आवाज सुनी तो हैरान भी हुए और खुश भी।
अब याद करिये 2017, संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इसी सपने का मजाक उड़ाया गया था।
कुछः लोगों ने ताने मारते हुए कह रहें थे कि अब “गाँव में ऑनलाइन पेमेंट होगा?
गरीब सब्जी वाले टमाटर और आलू के पैसे ऑनलाइन लेंगे
क्या झूठी तस्वीर दिखा रहे हो?”
आज के समय भारत UPI के दम पर पूरे विश्व में ऑनलाइन पेमेंट में सबसे आगे है।
गाँव-गाँव में लोगों ने UPI पेमेंट को केवल सीखा ही नहीं, अपनाया भी है।
दूसरे देश हमारे UPI की तकनीक अपने देश में चलाने के लिए साझेदारी कर रहे हैं।
अब ऐसे में इस वीडियो से बहुतों को मिर्ची लगेगी ही ना ?