
अमेठी में अनोखा शौचालय, बिना दीवार के एक साथ लगाई गई 4 टॉयलेट सीटें,!!
उत्तरप्रदेश के जनपद अमेठी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यहां पर सार्वजनिक शौचालय में दरवाजे और दीवार के शौचालय बनाया गया है. चार सीटों को पास-पास में लगाया गया है, जिनके बीच में दीवार भी नहीं है. वीडियो वायरल होने पर कांग्रेस ने बीजेपी नेता और अमेठी सांसद स्मृति ईरानी पर निशाना साधा है. वहीं, इस मामले में अधिकारी ने अपना बचाव करते हुए कहा है कि ऐसा शौचालय बच्चों के लिए बनाया गया है.दरअसल, मामला जनपद के जगदीशपुर विधानसभा के कटेहेटी गांव है. यहां पर सामुदायिक शौचालय में चार सीटों को पास-पास में लगाया है, जिनके बीच में दीवार नहीं है और गेट भी नहीं है. इस शौचालय का वीडियो बनाया गया फिर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया. इस शौचालय के वीडियो को लेकर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वहीं, इस वीडियो को यूपी कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए अमेठी सांसद बीजेपी नेता स्मृति ईरानी पर निशाना साधा है.