लखनऊ __
दमदार 24न्यूज़ __
“आज PoK के लोग कहने लगे हैं कि हमें भारत का हिस्सा बनाइए”… लखनऊ में बोले CM योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक कार्यक्रम के दौरान मंच से अयोध्या के राम मंदिर का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि “प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में 22 जनवरी 2024 को भव्य मंदिर में रामलला विराजमान होने जा रहे हैं. पहले ऐसा समय था जब एक नारा लगता था. उसके जवाब में लोग दूसरा नारा लगाते थे. लेकिन अब करोड़ों राम भक्तों का सपना साकार हो रहा है.”
इसके साथ ही सीएम योगी ने कहा कि “अब तो पीओके (PoK) के लोग कहने लगे हैं कि हमें भारत का हिस्सा बनाइए. आज कश्मीर कोई मुद्दा नहीं रह गया है. ये प्रधानमंत्री जी के कुशल नेतृत्व का ही नतीजा है”