
क्षेत्राधिकारी विनय गौतम की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक हुई सम्पन्न
सुल्तानपुर। करौदी कला थाने में पीस कमेटी की बैठक क्षेत्राधिकारी विनय गौतम की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी श्री गौतम ने क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने समेत अन्य सुझावों पर चर्चा किया। थानाध्यक्ष उपेंद्र प्रताप सिंह ने किसी भी विषम परिस्थिति में थाने से संपर्क करने की बात कही। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अराजक तत्वों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी। कस्बे समेत अन्य बाजारों में पुलिस की सक्रियता बढ़ाते हुए असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाया जाएगा। इस अवसर पर क्षेत्र के संभ्राँत जन उपस्थित रहे।