दिल्ली __
दमदार 24न्यूज़ __
आनन्द धाम आश्रम दिल्ली मेँ बड़े ही धूमधाम से ॥देश की धड़कन॥ समाचार पत्र का शुभारम्भ हुआ _
देश की धड़कन समाचार पत्र का विमोचन डाo अर्चिका दीदी व स्वामी अवधेशानंद प्रपन्नाचार्य जी के द्वारा किया गया ॥
आपको बतादें कि वर्तमान समय मेँ सम्पूर्ण देश मेँ प्रेस वेलफेयर फ़ाउंडेशन ट्रस्ट पूर्ण सक्रियता के साथ कार्य कर रहा है ॥आज उसी संस्था के अन्तर्गत प्रिंट मीडिया के रूप मेँ साप्ताहिक समाचार पत्र देश की धड़कन का शुभारम्भ किया गया ॥
प्रेस वेलफेयर फाउंडेशन ट्रस्ट की मानसिकता है कि सम्पूर्ण रूप से देश के पत्रकारों की आवाज़ कों बुलन्द किया जाय ॥ इसी कारण प्रेस वेलफेयर फ़ाउंडेशन ट्रस्ट सर्वप्रथम दमदार 24न्यूज़ ब्राडकास्टिंग प्राइवेट लिमिटेड की न्यूज़ एजेन्सी का शुभारम्भ किया उसके पश्चात देश की धड़कन समाचार पत्र का भी शुभारम्भ कर दिया है ॥विमोचन कार्यक्रम बहुत ही सफल रहा ॥