
प्रतिबंधित हरे वृक्षों को उजाड़ने वाले माफियाओं पर सख्त- डीएफओ
फतेहपुर जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिबंधित हरे भरे वृक्षों के उजड़ने का सिलसिला व खबरें इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है।
बीते दिनों जनपद के विभिन्न अलग-अलग क्षेत्रों में वन माफियाओं ने बेखौफ हो हरे भरे प्रतिबंधित वृक्षों को धराशाई कर दिया हैं। कई लकड़ी माफियाओं पर शासन और प्रशासन कड़ा से कड़ा चाबुक भी चला साथ ही लकड़ी माफियाओं पर वन विभाग टीमों ने गहनता से छानबीनकर लकड़ी माफियाओं अवैध लकड़ी ठेकेदारों पर अभियोग पंजीकृत कराये, संबंधितों के इतनी सख्ती के बाद भी यमुना पट्टी इलाकों में विभाग की आंखों में धूल झोक अलग-अलग इलाकों में लकड़ी माफियाओं द्वारा प्रतिबंध हरे भरे वृक्षों के उजड़ने का सिलसिला जारी रहा।
बीते दिनों खखरेडू वन रेंज अंतर्गत अंजना भैरव स्थित हरे भरे प्रतिबंधित महुआ समेत अन्य प्रजातियां के वृक्षो कांटे जाने का मामला मीडिया में चारों ओर चर्चाआम हो रहा था। जिस पर मौके पर वन रेंजर अधिकारी समेत वन विभाग टीम ने गहनता से छानबीन जायजा ले लकड़ी माफियाओं पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही अमल में लाई जाने की बात कही |
क्या बोले जिम्मेदार
प्रतिबंधित हरे वृक्षों के कटान करने वालौ को हर हाल में नहीं बक्शा जायेगा संबंधितों को निर्देश दिए गए हैं कि प्रतिबंधित हरे वृक्षों को काटने वालों पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए मुकदमा दर्ज करवाये
जिला वन अधिकारी फतेहपुर
हरे वृक्षों को काटने वालों पर टीम व स्वयं जा जाकर निरीक्षण करते हुए जांच उपरांत प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी वनों को संरक्षित रखना हम सब की जिम्मेदारी है -विवेक शुक्ला