
मुम्बई __
दमदार 24न्यूज़ की ख़ास रिपोर्ट
आयुष्मान कार्ड धारक की कहानी सुने यूसुफ खान समाजसेवक की ज़ुबानी _
दरअसल हम बात कर रहें है !! मुम्बई की जहाँ पर लोगों का कहना है कि हमने आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड तो बनवा लिया है !! मगर उसका प्रतिफल हमें नहीं मिल पा रहा है !! क्यूँकि इस कार्ड का दायरा दिया गया है !! अब लोगों का कहना है !! कि इस कार्ड की सीमा सम्पूर्ण महाराष्ट्र में होना चाहिये !! ताकि कार्ड धारक अपना इलाज प्रदेश में कहीं भी करवा सके !! कदाचित अगर कोई बीमार पड़ गया और अपने महाराष्ट्र के किसी गाँव में है !! तो इलाज के लिये उसको अपने पंजीकृत स्थान पर आना पड़ेगा तब तक उस मरीज के साथ कुछः भी हो सकता है !! तो ऐसे आयुष्मान कार्ड का क्या फ़ायदा सरकार इसका दायरा सम्पूर्ण प्रदेश में करें !! जिसको जिधर जरूरत पड़े उधर वो अपना इलाज करवा सके !! तब जाकर आयुष्मान कार्ड का लाभ जनता लें सकती है !!