
छुटमलपुर सहरानपुर
नगर पंचायत छुटमालपुर में कुकुर मुत्तो की तरह चल रहे हे एक्सरे सेंटर एवम पैथोलॉजी लैब
सहारनपुर मामला सरदाहेडी निवासी नसीमा पत्नी इस्लाम का बताया जा रहा है महिला के हाथ में किसी वजह से चोट लगने के कारण दर्द महसूस दे रहा था जिसको लेकर महिला का एक्सरे शिवालिक एक्सरे फतेहपुर रोड पर कराया गया था जिसमे एक्सरे सेंटर के द्वारा हाथ में फेक्चर दिखाया गया लेकिन महिला इस रिपोर्ट से संतुष्ट नजर नहीं आई तो फिर इसका एक्सरे सहरानपुर रोड़ छुटमलपुर सहरानपुर एक्सरे सेंटर पर कराया गया जिसमे डॉक्टर ने महिला के हाथ का मांस फटा हुवा बताया इस हिसाब से दोनो की ही रिपोर्ट अलग अलग आई इन रिपोर्ट के आधार पर सहरानपुर एक्सरे की रिपोर्ट सही पाई गई और जब इस बारे में शिवालिक एक्सरे के स्वामी से बात की गई तो वह इधर उधर बंगले झाकाने लगा हैरत की बात यह है इन एक्सरे सेंटरों पर रेडियोलॉजिस्ट के बोड तो लगे हुए मिलते हे लेकिन रेडियोलॉजिस्ट मौके पर नही मिलते अधिकतर एक्सरे सेंटर बिना रेडियोलॉजिस्ट के ही संचालित किए जा रहे है जो जांच का विषय है या यूं कहे की संबंधित विभाग की इन केंद्रों पर पकड़ ही नही है या यू कहे की विभाग मानकों के विपरीत इन केंद्रों को जानबूझ कर छूट दे रहा है