इज़रायल सेना की एक महिला सैनिक का हमास आतंवादियों ने गला काटा, निर्वस्त्र किया, उसके साथ अमानवीय अभद्रता की। ओर बॉडी को गाड़ी में लेकर निकल गये।
यह वीडियो ओर नारे सुनने के बाद थोड़ा सोचिये। यह दोगली दुनिया कितनी भयावह हो चुकी है। मणिपुर पर शोर मचाने वाले UN, Human Rights, पश्चिमी मीडिया आज क्यों चुप है? खैर इस्राइल ने युद्ध की घोषणा कर दी है कि हमास को अंतिम छोर तक खत्म करके दम लेगे।