
इस बार यूपी बोर्ड की परीक्षा में करीब ढाई सौ बंदी शामिल होंगे। यह प्रदेश के आठ जिलों की जेलों में बंद हैं। इनके लिए जेलों में ही परीक्षा केंद्र बनाया गया है
हाईस्कूल में 118 बंदी और इंटरमीडिएट में 139 बंदी परीक्षा देंगे।
सबसे अधिक 69 बंदी गाजियाबाद की जेल से शामिल होंगे।
इसके अलावा फिरोजाबाद से 51, बरेली से 26, लखनऊ से 27, फर्रुखाबाद से 23, बांदा से 3, गोरखपुर से 6 और वाराणसी से 9 बंदी परीक्षा देंगे।
जेल अधीक्षक ही इन परीक्षा केंद्रों के व्यवस्थापक होंगे। यूपी बोर्ड इन बंदियों के लिए अलग से तैयारी कर रहा है।
इन बंदियों को परीक्षा की तैयारी के लिए किताबें, कॉपियां और अन्य सामग्री उपलब्ध कराई गई है। इनकी परीक्षा की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।