
उन्नाव- आतिशबाजी से भरा ट्रक बना आग का गोला, तमिलनाडु नंबर के ट्रक में लगी भीषण आग
तमिलनाडु से बहराइच जा रहा था पटाखों से भरा ट्रक
ट्रक में राम कृष्ण सहित अन्य भगवानों के थे कैलेंडर
3 घंटे तक आतिशबाजी दगती रही,धू-धूकर जलता रहा ट्र
चालक परिचालक अपनी जान बचाकर भागे
दमकल कर्मियों की मदद से आग पर पाया काबू
पुरवा कोतवाली के खरगी खेड़ा गांव की घटना.