
हल्की सी बारिश में नाला बनी सड़क
सुलतानपुर: सांसद मेनका गाँधी के विकास की कहानी ये तस्वीर बयां कर रही है. इसौली विधायक ताहिर खां भी जनता की इस परेशानी का निदान नहीं कर पा रहे हैं. विकास के दम पर लोकसभा चुनाव लड़ने का दावा करने वाली भाजपा के जन प्रतिनिधियों को बंधुआ कला-धम्मौर मार्ग की दुर्दशा नहीं दिखाई देती है. हल्की सी बारिश मे ही सड़क तालाब में बदल जाती है. सत्तासीन पार्टी से जुड़े भाजपा के छुटभैया नेताओं की फरियाद भी अनसुनी की जा रही है. कब बनेगी सड़क ये यक्ष प्रश्न बना हुआ है.