
ब्रेकिंग प्रतापगढ़-
एनएचएआई के कर्मचारियों की लापरवाही से युवक की गई जान
हाईवे मरम्मत के लिए खोदा गया था गढ्ढा!सही बैरिकेडिंग न होने के कारण युवक बाइक लेकर गड्ढे में घुसा।
सिर में गंभीर चोट आने के कारण सुमित सिंह(26) पुत्र धर्मेंद्र प्रताप सिंह निवासी गांव भीलमपुर की मौके पर हो गई मौत।
दिल्ली जा रहे दोस्त को प्रतापगढ़ ट्रेन पर बैठाने गया था युवक।
घर लौटते समय सड़क हादसे में हो गई युवक की मौत।
घर पर शव पहुंचते ही परिजनों में मचा कोहराम तो वही गांव में पसरा सन्नाटा।
व्यवहार कुशल थे मृतक युवक सुमित सिंह।
प्रयागराज-अयोध्या राजमार्ग सरायसागर गांव महिंद्रा एजेंसी के समीप का है मामला