
एसपी द्वारा उ0नि0 इबरार अंसारी के निरीक्षक के पदोन्नति पर उनके कंधे पर स्टार लगाकर दी गई शुभकामनाएं!!
दमदार 24न्यूज़ संवाददाता अफ़रोज़ सिद्दीकी
प्रतापगढ़! कल दिनांक 02.09.2023 को उ0नि0 श्री इबरार अंसारी,थाना मान्धाता के निरीक्षक के पद पर पदोन्नति होने पर पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल_IPS द्वारा उनके कंधे पर स्टार लगाकर शुभकामनाएं दी गई एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।