एसपी सिंह का कट सकता है पत्ता, मोती सिंह हो सकतें हैं सपा से प्रतापगढ़ लोकसभा के प्रत्याशी
प्रतापगढ़ लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी के रूप में पुनः संगम लाल का नाम घोषित होने के बाद पार्टी में घमासान रुकती नहीं नजर आ रही है । हालिया सूत्रों की मानें तो कैबिनेट मंत्री रहे भाजपा के कद्दावर नेता मोती सिंह फिलहाल टिकट के लिए अखिलेश यादव के संपर्क में हैं, उन्हें टिकट दिलाने वालों में पट्टी विधायक राम सिंह पटेल भी शामिल हैं जो आज तक उनके प्रतिद्वंदी रहे हैं तथा उन्हें हरा कर विधायक हैं । मोती सिंह के मैदान में आ जाने से भाजपा सहित अन्य पार्टियां भी हलकान में हैं । ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या समाजवादी पार्टी एसपी सिंह पटेल का टिकट काट कर मोती सिंह पर विश्वास जताती है ।