सूरत __
ऐश्वर्या मील में हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा का समारोह _
दमदार 24न्यूज़ संवाददाता सतीश शाही की ख़ास रिपोर्ट
सम्पूर्ण सूरत शहर हुआ भगवामय इसी क्रम मे भारत की सबसे बडी़ डाईंग एण्ड प्रिन्टिग मिल ऐश्वर्या मील के मालिक रमेश भाई के द्वारा व श्रद्धा महोदया की देख रेख मे पूरी मिल और बरेली गांव को झण्डा बैनर और रंगोली से पूरी तरह सजाया गया !! अयोध्या श्री राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर स्वागत समारोह का पूरा ऐश्वर्या परिवार हुआ राममय !! मील के चेयरमेन के द्वारा अपने सभी कर्मचारियों के साथ खुशियाँ मनाई गई !! बरेली विभाग जय श्रीराम के उदघोष गूँज उठा !!