
ओडिशा में आकाशीय बिजली कहर बनकर गिरी. राज्य में शनिवार शाम दो घंटों के भीतर 61000 बार बिजली गिरी. इन घटनाओं में 12 लोगों की मौत हो गई और 14 घायल हैं. भुवनेश्वर में सबसे ज्यादा बिजली गिरने के मामले सामने आए हैं. खुर्दा जिले से 4, बोलांगीर से 2 और अंगुल, बौध, गजपति, जगतसिंहपुर, पुरी और ढेंकनाल से एक-एक लोगों की जान गई.