सूरत __
दमदार 24न्यूज़ संवाददाता राजेश सिँह की ख़ास रिपोर्ट
कंडोदरा की धरा हुईं राममय जयश्री राम के उद्घोषणा से गूँज गया सूरत __
आज भगवान राम परिवार व भगवान शिव परिवार का प्राण प्रतिष्ठा पर्व का प्रथम दिवस पर कलश यात्रा से शुभारम्भ हुआ !! आपको बतादें कि अरिहंत पार्क हनुमान मन्दिर कंडोदरा में भिन्न भिन्न प्रकार का आयोजन अयोध्या श्रीराम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में किया गया है !! प्रथम दिवस की कलश यात्रा में हजारों की तादात में राम भक्तों ने हिस्सा लिया !!