कर्नाटक के एक काँग्रेसी नेता को पाकिस्तान जिंदाबाद नारा लगाने से रोकने वाले पुलिस कर्मियों की हालत खराब कर दी। बेचारे को जान से मारने की धमकी देने लगे ये लोग।
सोचो अगर देश में और राज्य में अगर गलती से भी काँग्रेस आ गई तो पूरे देश में हाहाकार मच जायेगा। आज ये धमकी देने से नहीं डरते, कल क्या क्या करेंगे आप सोच भी नहीं सकते। खाकी का भी मान नहीं रखते तो आम जनता की क्या स्थिति होगी?