
कल दातोवली तलाव पे जितिया व्रत मनाया गया। हिंदू धर्म में जीवित्पुत्रिका व्रत का विशेष महत्व होता है। भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को जीवित्पुत्रिका व्रत करने का विधान है। ये व्रत महिलाओं के लिए बेहद कठिन माना जाता है, क्योंकि इस व्रत को महिलाएं निर्जला रहकर करती हैं। इस पर्व को जीवित्पुत्रिका, जिउतपुत्रिका, जितिया, जिउतिया और ज्युतिया व्रत के नाम से भी जाना जाता है। मान्यता है कि माताएं ये व्रत पुत्र प्राप्ति, संतान के दीर्घायु होने एवं उनकी सुख-समृद्धि में वृद्धि के लिए करती हैं। इस दिन माताएं निर्जला व्रत रखकर व्रत का अनुष्ठान करती हैं। इस वर्ष दातिवली तलाव पे सेंकडो महिला इस व्रत का अनुष्ठान करने आये थे!