इलेक्शन ब्रेकिंग——
प्रतापगढ़।
कल प्रतापगढ़ में पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे विशाल जनसभा,
सांसद प्रत्याशी संगमलाल गुप्ता के समर्थन में मांगेंगे वोट,
जीआईसी मैदान में पीएम की सभा के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम,
जनसभा के लिए जर्मन हैंगर से तैयार हो रहा है मंच व पंडाल,
एडीजी भानु भास्कर, डीएम संजीव रंजन, एसपी सतपाल अंतिल ने किया निरीक्षण,
पीएम की सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ ने बनाया सात चक्र का सुरक्षा घेरा,
भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक लाख भीड़ जुटाने का रखा लक्ष्य,
आसपास के भवनों व कालोनी के छतों पर तैनात रहेंगे एनएसजी के स्नाइपर,
पीएम मोदी की सभा को लेकर कल शहर में रहेगा रूट डायवर्ट,
मंगलवार को संगमलाल गुप्ता ने एमएलए राजेंद्र मौर्य के साथ किया था भूमिपूजन,
मोदी के प्रतापगढ़ आने से बीजेपी समर्थकों में दिखा उत्साह,