
ब्रेकिंग…प्रतापगढ़
आम के बगीचे की सुरक्षा में लगे कटीले तारो में बिजली का करेंट होने से चपेट में आयी महिला की हुई मौत!
मामला कंधई थाना क्षेत्र के ताला बाजार मौर्या बस्ती का है आज सुबह लगभग 7 बजे महिला निशा देवी उम्र 51 वर्ष पत्नी ओमप्रकाश मौर्य कूड़ा फेंकने गई तभी बाग में लगे कटीले तारो के चपेट में आ गई जिससे महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।ग्रामीणों के अनुसार ताला बाजार के राजा के बगीचे में सब्जी और आम के बाग में लगे तारो में लगतार बिजली का करेंट दौड़ता रहता है इसके पूर्व कई बार चपेट में आने से मवेशी भी मर चुके है और आज सुबह करेंट लगे तार की चपेट में आने से महिला निशा देवी की मौत हो गई।फिलहाल तार में करेंट दौड़ाने वाले लोगो की तलाश पुलिस कर रही है।सूचना मिलते ही मौके पर कंधई पुलिस पहुँचकर 108 एम्बुलेंस की मदद से शव को पीएम के लिए भेजा जिला अस्पताल।।