ताजा खबरदुनिया

कानपुर जनता की मन की बात l

कानपुर महानगर

24/6/2023

स्लग –जनता की मन की बात l

एंकर – जनता बोली मेयर साहब शहर में जगह-जगह कूड़े के ढेर,
रतनपुर कॉलोनी शताब्दी रोड के बगल सरदार पटेल स्कूल स्थित, सड़क के किनारे कूड़े कचरे का अंबार,

नगर निगम की सफाई व्यवस्था की पोल खोल रहे हैं, जबकि नगर निगम सफाई व्यवस्था को पूरी तरह दुरुस्त होने का दावा कर रहा है, निगम के दावों के बावजूद शहर के चौक चौराहों गली मोहल्लों सड़कों के किनारे खाली प्लाटों में लगे कूड़े कचरे के ढेर अपनी कहानी खुद बयां कर रहे हैं,
इन कूड़े के ढेर से निकलने वाली बदबू के कारण आसपास क्षेत्र में कई प्रकार की बीमारियां फैलने का खतरा बना हुआ है और बदबू से लोगों का जीना मुहाल हो गया है,
हालांकि गंदगी का अंबार सिर्फ मेन सड़क और चौक चौराहों में ही नहीं बल्कि नगर निगम के लगभग सभी वार्डों पर बरकरार है, सड़क के किनारे कूड़े कचरे के ढेर में गायों को भोजन करते आप देख सकते हैं यह कचरे का पॉलिथीन का ढेर कितना नुकसान कर सकता है शायद किसी को अंदाजा नहीं है,
एकत्र किए गए कूड़े की ट्रालियों को कहीं भी सफाई कर्मचारी डाल देते हैं, इस कारण यहां स्थानीय लोग खासे परेशान हैं तो वहीं दूसरी तरफ राहगीरों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है,

बाइट –जनता

ब्यूरो रिपोट –अजीत पाण्डेय 9616713954

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button