
दिल्ली
आखिर दिल्ली क्यों बन रहा है असामाजिक तत्वों का गढ़ दिल्ली में युवाओं के हाथ में आखिर पत्थर क्यों
दमदार 24न्यूज़ संवाददाता राहुल जाधव की ख़ास रिपोर्ट
दिल्ली में साजिश की तहत जमकर 2 बार चले पत्थर।
आखिर दिल्ली क्यों बन गई है कश्मीर का दूसरा रूप दिल्ली के अंदर दिल्ली पुलिस का लॉय ऐंड ऑर्डर हुआ खराब मोहर्रम के दिन जिस तरह से लगातार दिल्ली के नांगलोई सूरजमल स्टेडियम के पास पुलिस के ऊपर हमला हुआ और वही कुछ ही घंटे पहले बदरपुर थाना अंतर्गत इलाके में पत्थरबाजी हुई और कई घरों पर भी हमला हुआ आखिर दिल्ली में हो क्या रहा है जनता कैसे सुरक्षित रहेगी जब दिल्ली पुलिस के ऊपर ही ऐसे लगातार लाठी-डंडे और पथराव हो रहे हैं और आम नागरिक के घरों पर पत्थर फेंके जा रहे हैं बदरपुर इलाके में।
*आखिर दिल्ली में दिल्ली पुलिस की कमान बिगड़ती क्यों जा रही है।*