
लखीमपुर खीरी _
दमदार 24न्यूज़ संवाददाता साकेत पाण्डेय _
किसानों की खेती नष्ट कर रहें है खुले हुये जानवर _
दरअसल आज पूरा उत्तर प्रदेश खुले हुये आवारा पशुओं से त्रस्त है !! ये नज़ारा लखीमपुर खीरी का है जिसमें आवारा पशु किसान की खेती कों नष्ट कर रहें है अगर ऐसा ही चलता रहा तो किसान पूरी तरह से बर्बाद हो जायेगा प्रदेश सरकार कों इस मुद्दे कों संज्ञान में लेना चाहिये !!