
प्रयागराज __
दमदार 24न्यूज़ __
आचार्य दीपांशु शुक्ल ने दिया सनातनियों कों बहुत ही सुन्दर सन्देश __
आचार्य दीपांशु शुक्ल कहते है कि आज हमारे सनातन सामाज में अगर सबसे ज़्यादा किसी बात का कष्ट है ॥तो वह संस्कार का है॥ इसलिए मैं सभी सनातनियों से आग्रह करता हूँ ॥कि श्री राम लला सरकार का दिव्य भव्य गर्भगृह में विराजमान होने से भारत में रामराज्य स्थापित हुआ है ॥और रामराज्य का मतलब है कि सभी सनातनी राम जी के आचरण को अपने घर में नगर में ज़िले में प्रदेश में अनुशरण करें जिससे हम सभी अपने देश मेँ रामराज्य का दिव्य संदेस संपूर्ण भूमण्डल में प्रदान कर सके ॥और राम जी का प्रथम आचरण है ॥कि प्रातकाल उठि कै रघुनाथा। मातु पिता गुरु नावहिं माथा॥ हम सभी यहाँ से अपनी दिनचर्या प्रारंभ करें ॥और प्रण लें कि हमारे दिन का प्रारंभ माता पिता गुरु जेष्ठ श्रेष्ठजनों को प्रणाम करके प्रारंभ करेंगे ।।आचार्य दिपांशु शुक्ल ने सभी सनातनियों से निवेदन किया कि हमारे सुझाव पर अपनी प्रतिक्रिया जरूर प्रेरित करें ॥