
मुम्बई _
दमदार 24न्यूज़ _
तुंगा गाँव सब्ज़ी मण्डी बना अवैध फेरीवालों का अड्डा _
नगरसेविका व महानगरपालिका के द्वारा चलाया गया अवैधानिक फेरीवालों को हटाओ अभियान
तुंगा गाँव सब्ज़ी मण्डी में अवैधानिक ठंग से जो फेरीवालों बैठे है उनको हटाने के लिये विभागीय जनता की शिक़ायत पर महानगर पालिका को नगरसेविका श्रीमती अश्वनि अशोक माटेकर के द्वारा शिकायत दर्ज कराया गया है। और महानगर पालिका की कार्यवाई भी की जा रही है!!
दरअसल तुंगा गाँव का पूरा रोड अवैध फेरीवालों की वज़ह से जाम हो जाता है जिससे जनमानस को आने जाने में भारी मशक्त करना पड़ता है अगर किसी को एम्बुलेंस की ज़रूरत पड़ जायें तो एम्बुलेंस अन्दर नहीं जा सकती है ॥