अपराध
लखनऊ कोर्ट रूम गोली कांड में पकड़े गए आरोपी को

रिपोर्ट-अजीत पाण्डेय
लखनऊ कोर्ट रूम गोली कांड में पकड़े गए आरोपी को पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद सम्बंधित थाने ले जाते समय आक्रोशित वकीलों ने आरोपी को मार मार कर कई बार बनाया हेलीकॉप्टर
अधिवक्ता बन्धु तीन बात से ज्यादा नाराज थे
एक- कोर्ट रूम में गोली चली
दो- बच्ची को गोली लगी
तीन- वकीलों और जज की सुरक्षा पर सवाल खड़ा हो गया