केजरीवाल सरकार की दया से अब रैन वैसेरों में भी इस्लामी धर्मातरण
रिपोर्ट:अजीत पाण्डेय
केजरीवाल सरकार को दया से अब रैन बसेरों में भी इस्लामी धर्मांतरण , इसीलिए तो चूना होगा दिल्ली वालों ने
इस्लामी धर्मांतरण और लव जेहाद अब भारत की आम बात हो गई है और कई जगहों पर तो खुद राज्य सरकारों, नेताओं की मिलीभगत पाई जा रही है। अब मामला दिल्ली के रैन बसेरों का जहां इस्लामी धर्मांतरण का मामला सामने आया और लालच में सरकारी नौकरी दी जा रही है तो क्या दिल्ली सरकार धर्मांतरण के लिए सरकारी नौकरी दिलवा रही है??
देश की राजधानी दिल्ली जहां इस समय निहायत ईमानदार अरविंद केजरीवाल की सरकार है जिनका नाम अभी-अभी शीश महल के मामले में उछाला गया था। अब दिल्ली में रैन बसेरों में भी इस्लामी धर्मांतरण किया जा रहा है जिसे केजरीवाल सरकार के समर्थन की खबरें आ रही है ये सब अब मामले हिंदुओं को सावधान करने के लिए काफी हैं की आपका गलत वोट गलत सरकार को सत्ता देता है तो वो सरकार आपके लिए भले ही शुरुवात में लाइट पानी सब मुफ्त कर दे लेकिन बादमें आपके लिए अपने धर्म का पालन करते हुए हिंदू होकर जीना भी कठिन हो जाएगा, कट्टरपंथी आपकी बहन बेटियों को जीने नहीं देंगे.. इसलिए वोट को टाइम पास मत समझो , आपका वोट आपकी, आपके परिवार को, देश और धर्म की दिशा और दशा सुनिश्चित करता है।