ट्रैन में चेकिंग के दौरान दो फ़र्ज़ी टीटी पकडे गये
रिपोर्ट:अजीत पाण्डेय
मुरादाबाद।
ट्रेन में चेकिंग कर रहे दो फर्जी टीटी गिरफ्तार,
गोहाटी से दिल्ली जा रही अवध असम एक्सप्रेस में कर रहे थे टिकट चेकिंग,
चेकिंग के दौरान असली टीटी राकेश कुमार और आशीष सिंह को देखकर फर्जी टीटी छुपने लगे,
दो असली टीटी ने फर्जी टीटी को यात्रियों की मदद से पकड़ा,
पकड़े गए दोनो फर्जी टीटी को मुरादाबाद जीआरपी पुलिस के किया हवाले,
पकड़े गए दोनो फर्जी टीटी रितिक सोनी व सचिन श्रीवास्तव शाहजहांपुर के हैं रहने वाले,
पकड़े गए फर्जी टीटी से रेलवे की रसीद बुक, आई कार्ड सहित कई सरकारी दस्तावेज हुए बरामद,
पकड़े गए फर्जी टीटी से पुलिस कर रही है पूछताछ,
रेलवे को लगातार मिल रही थी ट्रेनों में टीटी के वेश में घूम रहे संदिग्ध लोगों द्वारा अवैध वसूली की शिकायत,
मुरादाबाद राजकीय रेलवे पुलिस ने दोनों टीटी को किया गिरफ्तार,
देर शाम तक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया जाएगा खुलासा।
नोट : विजुअल में नज़र आ रहे दोनो असली टीटी हैं, जिन्होंने नकली टीटी को पकड़ा है।