केवल चांद का इंतजार… करवा चौथ पर 15000 करोड़ रुपये खर्च, दिल्ली में टूट जाएंगे सभी रिकॉर्ड
दिल्ली __
केवल चांद का इंतजार… करवा चौथ पर 15000 करोड़ रुपये खर्च, दिल्ली में टूट जाएंगे सभी रिकॉर्ड!
देश में फेस्टिव सीजन की धूम है और नवंबर का महीना करवा चौथ से लेकर दिवाली जैसे त्योहारों से भरा हुआ है. इस बार के त्योहारों में सड़कों पर दिख रहे जाम शॉपिंग के प्रति उमड़े लोगों के उत्साह को प्रदर्शित कर रहा है. बीते कुछ त्योहारों पर नजर डालें तो बिक्री के नए रिकॉर्ड बन रहे हैं और ऐसा ही अनुमान करवा चौथ पर भी को लेकर भी लगाया जा रहा है.
इस पर्व पर खरीदारी के लिए बाजारों में जिस तरह की रौनक दिखाई दे रही है उसे देखते हुए अनुमान है कि देशभर में 15,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार हो सकता है.
इससे पिछले साल 2022 की बात करें तो करवा चौथ पर लगभग 11,000 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ था. इस बार इस आंकड़े में तगड़ा उछाल दिख सकता है और अनुमान ये भी है कि अकेले राजधानी दिल्ली में ही करीब 1500 करोड़ रुपये की खरीदारी के साथ पिछले सारे कीर्तिमान टूट जाएंगे, दिल्ली में बीते साल करवा चौथ पर करीब 1100 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ था.