
प्रतापगढ़
गायघाट वाया मां चंद्रिका देवी धाम जाने वाली टूलेन सड़क पर ऊंचा ब्रेकर राहगीरों को मौत का दे रहा है नेवता
सरकार के गाइडलाइंस के हिसाब से में रोड पर ब्रेकर नहीं होना चाहिए फिर भी व्यक्ति विशेष को प्रसन्न करने के
लिए पीडब्ल्यूडी विभाग ने ब्रेकर बनवा दिया राहगीरों के लिए आफत बना हुआ है ब्रेकर
दो पहिया वाहन और चार चक्का वाहन कैसे ब्रेकर के पास पहुंचता है तो इतना तेज झटका लगता है कि
लोगों की गाड़ियां झटका खाकर इतनी तेज डीस बैलेंस हो जाती है कि जरा सी भी पकड़ ढीली हो तो गाड़ी लेकर जमीन पर पलट जाए
अगर कोई बड़ा रोड हादसा हुआ तो रोड हादसे का जिम्मेदार कौन होगा पीडब्ल्यूडी विभाग होगा या और कोई
नंबर एक ब्रेकर पूरे अंन्ती दूसरा ब्रेकर गड़वारा पुलिस चौकी के सामने
जहां पर भीड़ भाड़ वाला इलाका है वहां पर ब्रेकर नहीं बनाया गया पूरे अंन्ती बाजार मार्केट
बाजार मार्केट से थोड़ा दूर बनाया गया है ब्रेकर जो राजगीरों को समय-समय पर झटका देकर दुर्घटना का एहसास दिलाता रहता है