
सुल्तानपुर __
संवाददाता ऋषिकेश शुक्ला __
कोटे की दुकान सें वितरित होने वाला चावल में मिला कीड़ा कार्डधारको में भारी आक्रोश
सुल्तानपुर भदैयां ब्लॉक क्षेत्र कें अंतर्गत बेला मोहन ग्राम सभा में सस्ते गल्ले की दुकान से खरीदे गए चावल में बड़े बड़े कीड़े मिलने सें कार्डधारको में हड़कंप मचा हुआ है जहां कार्डधारकों ने अपना चावल से भरा बोरा लेकर ग्राम सभा के पंचायत सचिवालय पर पहुंच कर हंगामा खड़ा कर दिए ग्राम सभा कें ग्रामीणों ने कोटेदार कें खिलाफ आरोप लगाते हुए कहा की प्रदेश सरकार की तरफ से मिलने वाले राशन कार्ड धारकों को करीब छः वर्ष पुराना चावल वितरित किया जा रहा है। जहां चावल में मोटे मोटे कीड़े मकोड़े गर्दा से भरा चावल मिलने सें कार्डधारको ने अपना चावल लेकर पंचायत भवन पर रख दिए बताया जा रहा की जहां लोगों को चावल के साथ साथ कीड़ा भी वितरित किया जा रहा है।तो वही बेला मोहन ग्राम सभा निवासी अच्छे लाल ने कहा की पुराने प्रधान के जरिए ये सब हो रहा है।तो वही राम केवल ने कहा की इस राशन में कीड़े मकोड़े मिक्स किए गए हैं।वही समुद्री देबी ने कहा की इस तरह के चावल घर पर बनेंगे तो लोगों की मौत निश्चिंत हैं !!