
कोरोना ने एक बार फिर भारत में चिंता बढ़ा दी है. देश में हर एक घंटे में कम से कम 26 से 27 लोग संक्रमित हो रहे हैं जिसकी वजह से अब एक बार फिर डर का माहौल बन गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक शुक्रवार (22 दिसंबर ) को 24 घंटे के अंदर कोविड-19 के 640 नए मामले दर्ज किए गए. इसकी वजह से देश भर में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 2,997 पहुंच गयी. जबकि एक दिन पहले यह संख्या 2,669 पर थी.