ताजा खबरसुल्तानपुर

चोरी की बाइक के साथ दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

सुल्तानपुर __

दमदार 24न्यूज़ संवाददाता विवेक पाण्डेय की ख़ास रिपोर्ट

चोरी की बाइक के साथ दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

दरअसल सुलतानपुर।जिले में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बल्दीराय थाना पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने चकटेरी अंडरपास,पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के पास चेकिंग के दौरान संदिग्ध हालात में घूम रहे दो युवकों को रोका। तलाशी के दौरान उनके पास से चोरी की एक अपाचे मोटरसाइकिल यूपी 44 एआर 2643 बरामद हुई।गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान विजेंद्र कुमार उर्फ अतुल कुमार पांडेय निवासी ग्राम पूरे नरेश पांडेय,थाना बल्दीराय और प्रभात कुमार दूबे निवासी ग्राम संगम दूबे का पुरवा,थाना बल्दीराय के रूप में हुई है।पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बाइक चोरी की बात कबूल की,जिसके बाद उनकी निशानदेही पर एक अन्य प्लेटिना मोटरसाइकिल के अलग-अलग पार्ट भी बरामद किए गए।जांच में पता चला कि बरामद अपाचे मोटरसाइकिल कोतवाली नगर थाना क्षेत्र से चोरी की गई थी, जिसकी एफआईआर दर्ज है। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया,जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।इस सफल कार्रवाई में उपनिरीक्षक राजदेव यादव, उपनिरीक्षक अब्दुल कादिर खान, उपनिरीक्षक रामनरेश वर्मा और कांस्टेबल राधेश्याम यादव ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस अब इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button