खेलकूद को बनाये अपने जीवन का महत्व स्वस्थ रहें स्वस्थ रहें
संवाददाता अफ़रोज़ सिद्दीकी की खास रिपोर्ट
जनपद प्रयागराज खेल-कूद से मानव अनुशाषित एवंस्वस्थ होता है मानव जीवन मे खेल का बहुत महत्व है खेल-कूद से मानव का शरीर स्वस्थ रहता है तथा स्वस्थ शरीर मे ही स्वस्थ मष्तिष्क का वास होता है उक्त बातें सेन्ट थामस स्कूल के वार्षिकोत्सव के अवसर पर बतौर मुख्यअतिथि इम्तियाज़ समी ब्लॉक प्रमुख मऊआइमा ने कही।
मऊदोस्तपुर स्थित सेन्ट थामस स्कूल में मंगलवार को वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें मार्चपास्ट टॉर्च लाइटिंग बॉक्सिंग कबड्डी रस्साकसी के अलावा अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए अन्त में विजेता छात्र छात्राओं को मुख्यअतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया इस अवसर पर मुख्यरूप से प्रबंधक अनन्त प्रकाश पाण्डेय आदि लोग उपस्थित रहे