गंदगी बेकाबू सफाई कर्मचारी बने बाबू
आल्हा अधिकारी कर रहे हैं कुर्सी पर काबू नहीं इनका समय आना जाने का लागू सफाई कर्मचारियों को दे रहे हैं ढील वही सफाई कर्मचारी गांव बैठकर बना रहे हैं अपनी रील
सूत्र प्रतापगढ़ सड़वा चंद्रिका ग्राम कुआ में सफाई कर्मचारियों की लापरवाही के चलते गांव में सफाई व्यवस्था ठप पड़ी है। नालियों का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। अधिकांश सफाई कर्मी बाबू बन गए हैं ऐसे में गंदगी पूरी तरह से बेकाबू होती जा रही है। सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में सफाई कर्मियों की नियुक्त की गई थी । अधिकारियों की उदासीनता के चलते अब गांव में सफाई कर्मी नहीं पहुंच रहे हैं अनेक सफाई कर्मियों को अफसर ने अपने दफ्तरों से अटैच कर रखा है। ऐसे तो बाबू गिरी का काम किया जा रहा है। सैदपुर गांव की नालियां गंदगी से बज बजा रही है सड़क पर गंदा पानी बह रहा है। वही जगह-जगह कूड़े की ढेर लगे हुए हैं। गांव में एक ही सफाई कर्मी है प्रधान के घर या स्कूल के आसपास सफाई कर वापस लौट जाते हैं । महीने में 15 दिन गांव में ड्यूटी रहती है वही महीने के 15 दिन किसी और गांव में ड्यूटी लगाई जाती है । कई सफाई कर्मचारी अधिकारियों के यहां बाबू गिरी का काम कर रहे हैं कर्मचारियों के मनमानी चलते गांव में बीमारियां फैल सकती है। इस संबंध में ग्राम वासियों से बात की गई तो उनका का कहना है कि जब तक ग्राम सभा में सफाई कर्मीयो संख्या बढ़ा कर के ड्यूटी नहीं लगाई जाएगी तब तक साफ सफाई संबंधी दिक्कतों का निस्तारण कर पाना असंभव है । सफाई कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने के लिए उच्च अधिकारियों से कई बार बात की गई है उन्होंने जल्द ही एक और कर्मी की ड्यूटी लगाने का आश्वासन दिया है