गर्ल फ्रेंड से मिलने गया था युवक, पकड़ा गया तो लेने पड़े 7 फेरे.. दुल्हन को घर लाने की ख्वाहिश रह गई अधूरी
UP : बिजनौर के नूरपुर इलाके मे रात के अँधेरे मे GF से मिलने आये युवक को लड़की के परिजनों ने पकड़ लिया।मारपीट के बीच युवक ने लड़की से विवाह की फरमाइश की। तुरंत ही घर मे ही अग्नि को साक्षी मानते हुए 7 फेरे हुए मगर दुल्हन को घर ले जाने की ख्वाहिश अधूरी रही गई। लड़की नाबालिग निकली। फिलहाल दुल्हन को मायके मे ही रोका गया। फेरो की फोटो और वीडियो वायरल हो गई।