
संवाददाता-अजीत पाण्डेय
Weather News Today: देश के कई राज्यों में भारी बारिश से जनजीवन पर असर पड़ा है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए कई जगहों पर तेज बारिश का अलर्ट किया है. मौसम विभाग का कहना है कि झारखंड, मध्य महाराष्ट्र, उत्तराखंड, राजस्थान के पश्चिमी इलाके और गुजरात में भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग का कहना है कि इन राज्यों में 10 जुलाई तक बारिश का दौर जारी रहेगा. आईएमडी ने बताया नि अगले दो दिनों तक मध्य भारत, नॉर्थ-वेस्ट भारत, पूर्वोत्तर भारत में भारी बारिश की संभावना है. आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं.
आईएमडी भुवनेश्वर के निदेशक डॉ. एचआर विश्वास ने बताया कि ओडिशा में अगले 5 दिनों तक बारिश जारी रहेगी. अगले 24 घंटों में राज्य में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. कुछ जिलों में भारी बारिश भी हो सकती है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है. पहाड़ से लेकर मैदान तक झमाझम बारिश हो रही है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 9 जुलाई तक इसी तरह का मौसम बना रहेगा. आज कुमाऊं और गढ़वाल मंडल के जनपदों में गरज चमक के साथ मध्यम से भारी बारिश होगी.
उत्तराखंड में ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने बागेश्वर, टिहरी, देहरादून और पिथौरागढ़ के लिए भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक देहरादूऩ, नैनीताल, उधम सिंह नगर, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, रुद्रप्रयाग और अल्मोड़ा जिले में कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. विक्रम सिंह ने बताया कि चार जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है जबकि शेष जनपदों में बारिश का यलो अलर्ट है. यहां गर्जन के साथ बिजली कड़कने और बारिश के तीव्र, अति तीव्र दौर की चेतावनी जारी की गई है.