
गुमशुदा बालक को 72 घंटे के अंदर सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया गया।
कौशाम्बी। थाना करारी पुलिस द्वारा गुमशुदा बालक को 72 घंटे के अंदर सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया गया। 19 अगस्त 2023 को वादि श्री राजेश कुमार शुक्ला पुत्र स्वo बृजेश मोहन शुक्ला निवासी शुक्लन का पुरा करारी थाना द्वारा अपने 16 वर्षीय पुत्र सोनू (परिवर्तित नाम) के घर से कही गयाब हो जाने की सूचना थाना करारी पर दी गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मुoअoसंo 195/23 धारा 363 भादवि पंजीकृत किया गया था 21 अगस्त बुधवार को करारी थाना पुलिस प्रभारी निरीक्षक गणेश प्रसाद मय हमराह पुलिस बल द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित 16 वर्षीय गुमशुदा बालक को 72 घण्टे के अन्दर परसरा चौराहा से सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया गया