गृह मंत्री अमित शाह के आगमन को लेकर प्रशासन सतर्क, एएसपी ने लिया जायजा
लोकसभा चुनाव के मतदान की तिथियां नजदीक आ गई हैं ऐसे में सभी दलों के प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी जनसभाओं का दौर जोरों पर चल रहा है। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी संगम लाल गुप्ता की समर्थन में भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह का आगमन दिनांक 23 मई दिन बृहस्पतिवार को दिन में 12 बजे पट्टी तहसील क्षेत्र के कंधई थाना अंतर्गत तरदहा पैट्रोल पंप के बगल होने जा रहा है। जिसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत प्रतापगढ़ जिले के अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी दुर्गेश सिंह द्वारा जनसभा स्थल का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी पट्टी आनंद राय, कोतवाल पट्टी आलोक कुमार, इंस्पेक्टर कंधई प्रदी कुमार के साथ ही इंटेलिजेंस टीम प्रभारी अपने सहकर्मी कृष्ण मुरारी सिंह के साथ सुरक्षा व्यवस्था एवं तैयारियों का जायजा लेते नजर आए।