
गोल्डन हाईट अपार्टमेंट में लगाया गया निशुल्क नेत्र जांच एवं परामर्श शिविर।
ए एस जी नेत्र चिकित्सालय द्वारा गोल्डन हाईट अपार्टमेंट चौफटका प्रयागराज में सोसाइटी के रहने वाले लोगों के लिए निशुल्क नेत्र जांच एवं परामर्श शिविर लगाया गया। नेत्र जांच एवं परामर्श हेतु शिविर में वहां के निवासियों द्वारा अधिक संख्या में पहुंचकर अपनी नेत्र जांच करवाएं तथा उनके द्वारा परामर्श लिए गए। ए एस जी नेत्र चिकित्सालय के विकास यादव ने बताया कि आजकल डायबिटीज के कारण आंखों को भारी क्षति पहुंचता है जिसके कारण आंखों में एक गंभीर बीमारी हो सकती है जिसे डायबिटिक रेटिनोपैथी कहते हैं इसलिए डायबिटिक पेशेंट को रेटिना की जांच जरूर करवानी चाहिए। नेत्र जांच सदस्यों ने कहा कि आजकल बच्चे ऑनलाइन क्लासेस करते हैं जिसके वजह से ही बच्चों को भी आख की जांच करानी चाहिए तथा बच्चों को सलाह दी जानी चाहिए मोबाइल का प्रयोग कम करना चाहिए तथा बच्चों को आउटडोर गेम खेलने के लिए अभिभावकों को प्रेरित करना चाहिए। इसी तरह कंप्यूटर पर काम करने वाले लोगों को सलाह दिया की 20 मिनट कंप्यूटर पर लगातार काम करने के बाद 20 सेकंड का अंतराल जरूर करना चाहिए क्योंकि कंप्यूटर पर लगातार काम करने से आंखों की रोशनी कम होती। इस अवसर पर सोसायटी के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश अरोड़ा, सचिव अशोक श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष राजेंद्र कुमार त्रिपाठी, कार्यवाहक अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव, राजाराम गुप्ता, विकास यादव मनीष यादव, मोहम्मद अनवर, अतुल तिवारी, पवन अस्थाना,इंदल सिंह, सूरज कुशवाहा, सपना श्रीवास्तव, स्वाति अरोड़ा, मधु राय, शिवाली अरोरा, वंदना पांडेय, प्रमिला सिंह, लक्ष्मी गुप्ता आदि उपस्थित होकर अपना नेत्र जांच करवाये।