प्रेस नोट दिनांक 06.05.2024 जनपद प्रतापगढ़
चोरी के अभियोग से संबंधित 01 अभियुक्त गिरफ्तार, 01 अदद देशी तमंचा 315 बोर, 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद(थाना सांगीपुर)
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा निरंतर अभियान चलाकर अपराध/अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में जनपद के थाना सांगीपुर से उ0नि0 श्री राजेश कुमार शुक्ला मय हमराह का0 सर्वेन्द्र सिंह चौहान द्वारा देखभाल क्षेत्र/ तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त एवं जांच प्रार्थना पत्र के दौरान, मुखबिर की सूचना पर थानाक्षेत्र के सई नदी घाट पावर हाउस की तरफ, सीमेन्ट सेड के पास 01 अभियुक्त रितिक कोरी पुत्र लल्लन कोरी निवासी ग्राम देउम पूरब पूरे सुदामा पाण्डेय का पुरवा थाना सांगीपुर जनपद प्रतापगढ़ को 01 अदद देशी तमंचा 315 बोर, 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया है ।
अभियुक्त रितिक कोरी उपरोक्त के कब्जे से 01 अदद देशी तमंचा 315 बोर, 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया जिसके संबंध में थाना सांगीपुर में मु0अ0सं0 457, 380, 511 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
01. रितिक कोरी पुत्र लल्लन कोरी निवासी ग्राम देउम पूरब पूरे सुदामा पाण्डेय का पुरवा थाना सांगीपुर जनपद प्रतापगढ़ ।
पुलिस टीम- उ0नि0 श्री राजेश कुमार शुक्ला मय हमराह का0 सर्वेन्द्र सिंह चौहान थाना सांगीपुर जनपद प्रतापगढ़ ।