
संवाददाता-अजीत पाण्डेय
नव सृजित थाना पढ़ुआ का, एसपी गणेश प्रसाद साहा ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ फीता काट कर किया उद्घाटन
नव सृजित थाने में महिलाओं को सुरक्षापूर्वक न्याय देने के लिए महिला हेल्प डेस्क, साइबर हेल्प डेस्क का भी कराया गया निर्माण
नव सृजित थाना पढ़ुआ में, निघासन,धौरहरा, तिकुनिया थानों से विच्छेदित कर 32 ग्राम सभाओं को किया गया शामिल
*हनुमंत लाल तिवारी को बनाया गया नव सृजित थाना पढ़ुआ का प्रथम थानाध्यक्ष
नव सृजित थाना के थानाध्यक्ष हनुमंत लाल तिवारी ने बताया कि अपराधों एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के साथ – साथ फरियादियों को यथोचित न्याय देना ही होगी मेरी पहली प्राथमिकता