
आयुष्मान हॉस्पिटल करेली में 200 लोगो का किया गया निशुल्क उपचार
प्रयागराज आयुष्मान हॉस्पिटल करैली की तरफ से लगे निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में लगभग दो सौ मरीजों को अनुभवी डॉक्टरों द्वारा जांच की गई और उन लोगो का इलाज किया गया स्वास्थ्य शिविर में हड्डी रोग चेस्ट रोग एमडी फिजिशियन डॉक्टरों द्वारा शुगर ब्लड प्रेशर ईसीजी एक्सरे खून पेशाब की जांच की गई और लोगो को फ्री में दवा भी वितरण किया गया
हास्पिटल हास्पिटल व पैथालोजी के डाक्टरों की टीम ने लगभग 200 लोगो का विधिवत उपचार परामर्श व मुफ्त दवाई दी शुगर बीपी थाइराइड व श्वास रोगियों की जांच की गई
डॉक्टर सैय्यद आरिज़ अहमद कादरी निदेशक आयुष्मान हॉस्पिटल ने बताया की हम लोग समय समय पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करते रहते है ताकि जो लोग गरीब है वो अपना इलाज नहीं करवा पाते है इलाज के अभाव में कभी कभी उनकी मौत भी हो जाती है इसीलिए हम लोग प्रचार प्रसार करके पोस्टर के माध्यम से लोगो को जानकारी देकर अपने हॉस्पिटल में बुलाकर फ्री में डॉक्टर को दिखाते है जिस मर्ज से संबंधित जो भी पेसेंट होता है उसको अनुभवी डॉक्टरों द्वारा निशुल्क जांच करके दवा उपलब्ध करवा दी जाती हे ताकि वे स्वास्थ्य रहे
शिविर में डॉक्टर शमीम उल्ला खान एमबीबीएस एमडी छाती दमा वा टीवी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर शैलेश बैश एमबीबीएस एमएस हड्डी रोग विशेषज्ञ उपस्थित रहे