
जनपद प्रतापगढ़ में 100 बेड अस्पताल बना स्टैंड
सूत्र पूरा मामला जनपद प्रतापगढ़ का है जहां पर 100 बेड अस्पताल है मगर अस्पताल के बाहरी रोड पर जिधर से 100 बेड की एंबुलेंस का आना-जाना है वही रोड पर आए दिन लगता है जाम क्योंकि मार्केट करने वाले इस रोड पर कार खड़ी कर देते हैं अपनी गाड़ियां नगर पालिका नहीं लेता संज्ञान बात करने पर देता है बड़ा-बड़ा ज्ञान जहां एक तरफ पार्किंग की बात की जाती है वहीं दूसरी तरफ पार्किंग वाले पार्किंग करके जाम लगाने का काम करते हैं जिससे की राहगीरों को होती है दिक्कत मरीज को भी होती है बहुत दिक्कत